देवघर (DEOGHAR): जिस बेटा को माँ पाल पोष कर बड़ा करती है इस उम्मीद से की वो बुढ़ापे का सहारा बनेगा. लेकिन उस माँ को क्या पता की एक दिन वही बेटा उसके साथ मारपीट करने लगेगा. इसी तरह का एक मामला देवघर के मधुपुर में देखने को मिला. एक माँ मधुपुर थाना पहुँच अपने बेटा और बहू की शिकायत दर्ज कराई है.
थाना क्षेत्र के भेड़वा नावाडीह निवासी माला देवी ने यह आरोप लगाया है कि उसका बेटा और बहू प्रतिदिन उसके साथ गाली गलौज और मारपीट करते है. पीड़ित महिला ने कहा कि आज जब उसके पति युगल यादव काम करने घर से बाहर जब गए तो थोड़ी देर बाद उसका बेटा संतोष और बहु उषा देवी मारने लगा. बेटा बहू मिलकर ईंट से मारने लगे जिससे वह घायल हो गयी. पीड़िता द्वारा शोर मचाने के बाद आसपास के पड़ोसी उनके समक्ष पहुँच कर उन्हें बेटा और बहू के चंगुल से बाहर निकाला. पीड़ित माँ ने कहा कि बेटा और बहू मिलकर प्रतिदिन उनके साथ अत्याचार करते है. पीड़ित महिला ने थाना में शिकायत देकर न्याय की गुहार पुलिस पदाधिकारी से लगाई है. पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है. अब मामला जो भी हो लेकिन ऐसा सच मे हुआ है तो यह समाज के लिए अच्छी बात नहीं मानी जा सकती. माँ की कद्र और सम्मान हमेशा करना चाहिए.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा
Recent Comments