रांची(RANCHI): बीते दिन हिन्दपीढ़ी के भट्ठी चौक पर हुए गोली कांड मामले में पुलिस का एक्शन तेज दिख रहा है.सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने में लगी है.इसी कड़ी में दो और आरोपियों को बुधवार को जेल भेजा है.इस दौरान मेडिकल जाँच के बाद पुलिस की गाड़ी में बैठने के दौरान आरोपी ने पुलिस से निष्पक्ष जाँच की मांग की है.  

 इस हत्याकांड  के मुख्य आरोपी मो. अरमान ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस घटना से पूर्व पार्षद मो. असलम, मो. अफरोज और मो. आसिफ़ का कोई लेना-देना नहीं है.अरमान ने इन्हें पूरी तरह बेकसूर बताया.

वहीं आरोपी  बनाए गए मो. आसिफ़ ने भी मीडिया के सामने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि वह इस हत्याकांड में पूरी तरह निर्दोष है.आसिफ़ ने बताया कि घटना के दिन वह किसी और जगह मौजूद था और इसकी जानकारी पुलिस को दे दिया है. पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी मुहैया किया गया है.  

उन्होंने पुलिस से निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए कहा कि सच्चाई सामने आने के बाद उनकी बेगुनाही साबित होगी.
स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस इस पूरे मामले की गहन जांच करे ताकि असली दोषियों को सजा मिले और निर्दोषों को न्याय मिल सके.

बता दे कि बीते 9 अगस्त को भट्ठी चौक पर साहिल उर्फ़ कुरकुरे की गोली मार कर हत्या कर दी गई.इसके बाद मृतक के परिजनों ने हत्या के पीछे पूर्व पार्षद मो असलम और अन्य को बताया है.जिसके बाद पुलिस ने असलम के साथ अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.असलम ने भी निष्पक्ष जाँच की मांग की है.उसका मानना है कि जिस दिन हत्या हुई वह जेल में बंद था.ऐसे में वह हत्या के पीछे कैसे हो सकता है.