रांची(RANCHI): झारखंड विधानसभा मॉनसून सत्र का तीसरा दिन भी हंगामे के साथ शुरू हुआ. मंगलवार को सदन की कार्यवाही शुरू होते ही भाजपा के विधायकों ने वेल में आकर हंगामा शुरू कर दिया. विधानसभा अध्यक्ष ने सभी विधायकों से बैठने का आग्रह किया. इसके बावजूद भी विधायक नहीं मानें तब अध्यक्ष ने भाजपा के चार विधायकों को सदन की कार्यवाही से 4 अगस्त तक सस्पेंड कर दिया.

दरअसल, विधायकों को सस्पेंड करने के बाद ही सदन की कार्यवाही को 12:30 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया. आपको बता दें कि भाजपा कार्यवाही के पहले दिन से ही राज्य में अकाल की घोषणा की मांग कर रही है. वहीं, सरकार का कहना है कि पहले इस पर चर्चा होगी फिर निर्णय लिया जाएगा.