पटना ( PATNA) - डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने आज बीजेपी के सवालों का जम कर जवाब दिया. बीजेपी नेता नित्यानंद राय के सवालों पर जवाब देते हुए तेजस्वी ने कहा कि बीजेपी के आलाकमान ने जो जिम्मेदारी सौंपी थी . वह पूरा नहीं हो पाया. इसलिए गुस्से में है. बीजेपी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पार्टी को खत्म करने का जिम्मेदारी दिया था, जब पूरा नहीं हुआ तो अपनी भड़ास निकाल रहे हैं. नीतीश और तेजस्वी की जोड़ी को बीजेपी द्वारा सांप नेवला कहने पर तेजस्वी ने कहा सरकार से बाहर जाने और महा गठबंधन बनने पर उनके छाती पर सांप लोट रहा है. इसलिए ऐसे बयान दे रहे हैं. भ्रष्टाचार के आरोप पर तेजस्वी ने भड़ास निकालते हुए कहा सीबीआई को चाहिए कि हमारे घर में ही एक दफ्तर खोल दें , तमाम प्रयासों के बाद भी कोई भी सबूत नहीं मिला है, वही नए गठबंधन और सरकार के गठन को लेकर तेजस्वी ने कहा कि जल्द मंत्रिमंडल का विस्तार होगा और जो भी वादे किए गए थे वह सारे पूरे किए जाएंगे.
Recent Comments