रांची(RANCHI): झारखंड के सीएम और जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन का आज 47वां जन्मदिन हैं. हेमंत सोरेन ने अपने जन्मदिन के अवसर पर पिता शिबू सोरेन और माता रूपी सोरेन से पैर छूकर आशिर्वाद लिया. वहीं, जेएमएम ऑफिस में कार्यकर्ताओं ने केक काटा. इसके अलावा सीएम आवास में भी केक काटा गया. सीएम के जन्मदिन के अवसर पर कई राजनेताओं ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी. आपको बता दें कि हेमंत सोरेन का जन्म 10 अगस्त 1975 को रामगढ़ में हुआ था. हालांकि हेमंत सोरेन का राजनीति में एंट्री कैसे हुआ इसकी पीछे भी एक दुखद: कहानी है.

दुर्गा सोरेन के मौत के बाद राजनीति में एंट्री
हेमंत सोरेन का परिवार पहले से ही राजनीति में है. दिशोम गुरू शिबू सोरेन झारखंड अलग राज्य मांग से ही जुड़े हुए थे. झारखंड को अलग राज्य बनाने में उनकी भी काफी भूमिका रही थी. हेमंत सोरेन के पिता शिबू सोरेन और भाई बसंत सोरेन झारखंड के राजनीति में बड़ा नाम हैं. हालांकि 21 मई 2009 को शिबू के बड़े बेटे और उस समय के पार्टी महासचिव दुर्गा सोरेन की बोकारो सिटी में अपने निवास पर संदेहास्पद स्थितियों में मौत गई थी. ऐसा कहा जाता है कि दुर्गा सोरेन की जब मौत हुई थी. उस वक्त शिबू सोरेन भी काफी बीमार थे. यही वजह थी कि हेमंत सोरेन को साल 2009 में राजनीति में आना पड़ा. पहली बार हेमंत सोरेन 2013 में झारखंड के मुख्यमंत्री बने थें. ये उनका बतौर मुख्यमंत्री दूसरा कार्यकाल है. साल 2009 से ही हेमंत जेएमएम पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष हैं.

ये भी देखें:

क्या 2024 में विपक्ष के प्रधानमंत्री उम्मीदवार होंगे नीतीश कुमार, जानिए और कौन-कौन हैं पीएम के चेहरे

किन-किन नेताओं ने दी बधाई
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जन्मदिन की बधाई देने वालों लोगों में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी, ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम, बन्ना गुप्ता, बादल पत्रलेख, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर के अलावा कांग्रेस प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद, राकेश सिन्हा समेत कई नेताओं ने दी.