गिरिडीह (GIRIDIH) : गिरिडीह जिले के डुमरी थाना क्षेत्र अंतर्गत जामताड़ा पंचायत की पिपराली गांव से एक अमानवीय घटना सामने आई है और इस कृत्य का वीडियो भी सामने आया है जिसे देखकर मानवता शर्मसार हो जाएगा.
दरअसल किसी बात को लेकर एक महिला को गांव के ही कुछ लोगों द्वारा मारपीट की गई है. इतना ही नहीं महिला के बाल काटकर चप्पलों और जूतों की माला पहनाकर पूरे गांव में घुमाया गया है. इसका वीडियो व्हाट्सएप और अन्य सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इधर मामले की जानकारी स्थानीय मुखिया को मिलने के बाद बाद, घटना की सूचना पुलिस को दी गई. बताया जाता है कि यह घटना रविवार शाम की है. वहीं घटना की सूचना पर डुमरी पुलिस ने भुक्तभोगी महिला को थाने लाकर घटना की जानकारी ली है. साथ ही मामले में तीन महिलाओं को पुलिस ने हिरासत में भी लिया है और घटना की जांच शुरू कर दी गई है. इधर इस घटना का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस तत्परता दिखाते हुए गांव की कुछ महिलाओं को पड़कर थाने ले आई है और पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई है. साथ ही फिलहाल पीडित महिला को पुलिस ने मेडिकल के लिए अस्पताल भेजा है और मामले की जांच कर रही है. हालांकि अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आखिर किस कारण से महिला को चप्पल की माला और बाल काटकर गांव में घुमाया जा रहा था.
द न्यूज पोस्ट इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
रिपोर्ट : दिनेश कुमार रजक
Recent Comments