TNP DESK- इंडियन एयरफोर्स में ग्रुप सी के पदों पर भर्ती निकाली गई है. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत 153 पदों को भरा जाएगा. आवेदन प्रक्रिया 17 मई से शुरू हो चुकी है. वहीं आवेदन की आखिरी तारीख 15 जून तक है. उम्मीदवारों को इस भर्ती के लिए आवेदन ऑफलाइन मोड में करना है. आवेदन डाक से भेजना होगा.
शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)
पद के अनुसार देखें योग्यता ....
लोअर डिवीजन क्लर्क और हिंदी टाइपिस्ट के पदों पर आवेदन करने के लिए 12वीं पास होना चाहिए. साथ ही कंप्यूटर पर अंग्रेजी में 35 शब्द और हिंदी में 30 मिनट प्रति मिनट टाइपिंग स्पीड होनी चाहिए.
स्टोर कीपर के पदों पर आवेदन करने के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना चाहिए.
मल्टी टास्किंग स्टाफ के पदों पर आवेदन करने के लिए मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना चाहिए.
अधिक जानकारी के लिए एक बार जारी नोटिफिकेशन चेक कर लें.
आयु सीमा (Age Limit)
भारतीय वायुसेना की इस भर्ती के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष मांगी गई है. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी.
चयन प्रक्रिया (Selection Process)
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से होगा. पास होने के बाद स्किल टेस्ट/प्रैक्टिकल/फिजिकल टेस्ट लिया जाएगा .
ऐसे करें आवेदन :
फॉर्म भरकर सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स की सेल्फ अटेस्टेड करें. फिर एनवलप पर 10 रुपये का टिकल लगाकर के आवेदन फॉर्म के नीचे दिए गए पते पर भेज दें
एयर ऑफिर कमांडिंग, एयर फोर्स स्टेशन अर्जन सिंह, पनगढ़, वेस्ट बंगाल - 713148
एयर ऑफिर कमांडिंग, एयर फोर्स स्टेशन, तेजपुर, असम - 784104
एयर ऑफिस कमांडिंग, एयर फोर्स स्टेशन, अंबाला, अंबाला कैंट (हरियाणा), पिन - 133001
एयर ऑफिस कमांडिंग, वायु सेना केंद्रीय लेखा कार्यालय (एएफसीएओ), सुब्रतो पार्क, नई दिल्ली - 110010
Recent Comments