रांची (RANCHI) : कारोबारी सह भाजपा नेता रमेश सिंह को एकबार फिर से जान से मारने की धमकी मिली है. यह धमकी उन्हें पीएलएफआई उग्रवादी संगठन के नाम पर दी गई है. इसके साथ ही फोन कर रमेश सिंह से फिरौती की भी मांग की है. बता दें कि इसको लेकर रमेश सिंह ने सोमवार को सुखदेव नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. उन्होंने पुलिस को बताया कि उनके मोबाइल फोन पर धमकी भरा कॉल आया, जिसमें कहा गया कि अगर रांची में कारोबार करना है तो रंगदारी देनी होगी. धमकी देने वाले ने यह भी चेतावनी दी कि अगर रंगदारी नहीं दी तो अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहना होगा. यह पहली बार नहीं है जब रमेश सिंह को इस तरह की धमकी मिली हो. इससे पहले भी उन्हें पीएलएफआई का साथ न देने पर जान से मारने की धमकी मिल चुकी है.

पिछली बार की धमकी में रमेश सिंह को दो नंबरों से कॉल आया था. पहले 7411196898 से कॉल आया. उसके बाद फिर 9511014753 से कॉल आया था. बातचीत के दौरान कॉल करने वाले ने खुद को पीएलएफआई का आदमी बताया और कहा कि पहले भी हमने संगठन की मदद करने के लिए आगाह किया था लेकिन आपने ध्यान नहीं दिया, संगठन की मदद कीजिए. इसके बाद उसने धमकी देते हुए कॉल काट दिया था.