रांची(RANCHI): सीएम हेमंत सोरेन से जुड़े ऑफिस ऑफ प्रॉफिट मामले में भारतीय निर्वाचन आयोग ने अपना फैसला राजभवन भेज दिया है. बता दें कि उस पत्र को राज्यपाल रमेश बैस आज दोपहर के बाद कभी भी सार्वजनिक कर सकते हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सीएम हेमंत सोरेन की सदस्यता जाना लगभग तय माना जा रहा है. वहीं, उनके चुनाव लड़ने पर क्या निर्णय होगा यह अभी तक साफ नहीं हो पाया है.
आयोग का पत्र राज्यपाल द्वारा सार्वजनिक करने के बाद ही यह साफ हो पाएगा. दरअसल, राज्यपाल बैस फिलहाल दिल्ली में हैं, वो दोपहर तक राज्यभवन पहुंचेंगे. जिसके बाद फैसला सुनाया जाएगा.
क्या था मामला
बता दें कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से जुड़े खनन लीज मामले में चुनाव आयोग में 18 अगस्त को दलील पूरी हो चुकी थी. इस मामले को पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने उठाया था. उन्होंने 11 फरवरी को राज्यपाल से मिलकर हेमंत सोरेन को विधायक पद से अयोग्य ठहराने की मांग की थी. बाद में इस मामले को राजभवन ने चुनाव आयोग को रेफर कर दिया था. उसी आधार पर सबसे पहले चुनाव आयोग ने मुख्य सचिव से वेरिफाइड डॉक्टूमेंट्स की मांग की थी. इसके बाद आयोग में दोनों पक्षों की ओर से दलीलें पेश की गई थी.
Recent Comments