रांची(RANCHI): गोड्डा विधायक अमित मंडल ने The News Post से बातचीत के दौरान कहा कि सदन में भाजपा मुद्दा उठा रही है. लेकिन उसका जवाब सरकार नहीं दे रही है. हमने सुखाड़ का मुद्दा लाया. सरकार को बैकफूट में डालने का काम किया. वहीं, उन्होंने कहा कि सरकार ने हमसे सुखाड़ और अकाल में अंदर पूछा था. हमने सरकार को बताया कि हम क्या चाहते हैं. हमलोग प्रदेश के हित की बात करते हैं.
इसे भी पढ़ें:
वहीं, उन्होंने कहा कि सुखाड़ के बाद राज्य में दूसरा सबसे बड़ा मुद्दा भ्रष्टाचार का है. अगर इस पर बात नहीं होगी तो फिर सदन चलने का कोई फायदा ही नहीं है. भाजपा चाह रही है कि मुख्यमंत्री प्रश्न काल चले, सदन में जीरो ऑवर चले, स्पीकर हमारी बात सुने लेकिन स्पीकर सरकार को संरक्षण देने का काम कर रही है.
इसे भी पढ़ें:
नदियों के प्रदूषण मुक्त होने के सरकारी जवाब से असंतुष्ट सरयू राय बोले- सदन को न करें गुमराह
अमित मंडल ने कहा कि स्पीकर को सामान मौका विपक्ष को भी देना चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर चर्चा हो भी जाती तो जब तक उस पर काम नहीं होगा तो उसका कोई फायदा नहीं है. हमारे नेता संवैधानिक तरीके से प्रोटेस्ट कर रहे थें, इसके बावजूद चार विधायक को सस्पेंड कर दिया गया. स्पीकर जेएमएम के एजेंट की तरह काम रह रहे हैं. उन्होंने कहा कि जेपी भाई पटेल तो सदन में नहीं थे बावजूद इसके उन्हें सस्पेंड कर दिया गया.
Recent Comments