रांची(RANCHI): झारखंड विधानसभा मॉनसून सत्र का आज 5वां दिन है. जिसका पहला सत्र भी हंगामे की भेंट चढ़ गया. भाजपा विधायकों ने स्पीकर कार्यलय का घेराव किया, जिसके बाद सदन की कार्यवाही 12:50 तक के लिए स्थगित कर दी गई. आपको बता दें कि मॉनसून सत्र का आखिरी दिन 5 अगस्त को है, ऐसे में पहले दिन से हो रही हंगामे के कारण आम लोगों के कई मुद्दे सदन में उठ ही नहीं पाया. हालांकि सरकार का कहना है कि हमने जो अनुपूरक बजट पेश किया है राज्यहित में है और आम लोगों का बजट है.
भाजपा के चार विधायक का निलंबन वापस
स्पीकर ने हंगामा करने के कारण भाजपा के चार विधायकों को 4 अगस्त तक के लिए सस्पेंड कर दिया था. संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम ने सदन की कार्यवाही के 5वें दिन सदन की कार्यवाही के शुरुआत में हीं निलंबित सदस्यों को वापसी की मांग की. जिसके बाद स्पीकर ने चारों भाजपा विधायकों का निलंबन वापस ले लिया और चारों विधायकों को सदन में बैठने की अनुमति दे दी है. हालांकि हंगामा अभी खत्म नहीं हुआ है.
ये भी देखें:
BREAKING: स्पीकर ने निलंबित विधायकों को सदन में बैठने की दी अनुमति, पढ़ें पूरी खबर
गौ तस्कर का उठा मुद्दा
भाजपा ने सदन में गौ तस्करी का मुद्दा जोर से उठाया. विधायकों का कहना है कि वर्तमान हेमंत सरकार गौ तस्करों को संरक्षण दे रही है. उन्होंने संध्या टोपनो हत्या का मामला भी सदन में उठाया और दोषियों को सजा की मांग की.
Recent Comments