रांची(RANCHI): बिहार में सत्ता परिवर्तन के बाद झारखंड भाजपा प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को बधाई संदेश भेजा है. वहीं संदेश के साथ साथ एक कलम(PEN) भी डाक के माध्यम से भेजा है. आप सोच रहे होंगे कि जैसे ही बिहार में भाजपा के हाथ से ही सत्ता गई, वैसे ही बिहार भाजपा के नेता और कार्यकर्ता नीतीश कुमार के विरोध में प्रदर्शन कर रहे है. तो आपके मन में यह सवाल जरूर आ रहा होगा कि झारखंड भाजपा प्रवक्ता ने तेजस्वी को शुभकामना संदेश और पेन क्यों भेज दिया. क्या झारखंड भाजपा बिहार भाजपा से अलग चल रही है. चलिए अब इसे समझाते हैँ. आखिर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता ने संदेश और पेन क्यों भेजा है.
दरअसल भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को 'कलम' कोरियर किया और उनसे अपेक्षा की कि वह अपने वायदे के मुताबिक पहले कैबिनेट में 10 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने की फ़ाइल पर हस्ताक्षर करने का वादा पूरा करेंगे. प्रतुल ने कहा कि तेजस्वी जी को पेन इसलिये भेंट किया जा रहा है ताकि वह यह ना कह दे कि पेन नहीं उनके पास नहीं था. जिसके कारण दस्तखत नहीं कर पाए.
तेजस्वी अपना वादा पूरा करते हैं तो हेमंत सोरेन को भी याद आएगा अपना वादा
प्रतुल शाहदेव ने कहा कि ऐसे तो तेजस्वी यादव पलटू चाचा के साथ में हैं. लेकिन फिर भी उम्मीद है कि उनमें अभी पलटने का रंग नहीं चढ़ा होगा. वह अपने वायदे को पूरा करेंगे. प्रतुल ने यह भी कहा कि अगर तेजस्वी अपना वादा पूरा करते हैं तो शायद उनके बड़े भाई झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भी अपने द्वारा रोजगार के मुद्दे पर किए गए वादे याद आए जाएंगे.
Recent Comments