रांची(RANCHI): देश में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर सभी पार्टियां तैयारी में लगी हुई हैं. इसे लेकर सीएम हाउस में आज झामुमो की बैठक चल रही है. बैठक में झामुमो सुप्रीमो दिशोम गुरु शिबू सोरेन, मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के अलावा तमाम झामुमो के विधायक और सांसद मौजूद हैं. झामुमो के कई विधायक अंदरूनी तौर पर एनडीए की राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू के पक्ष में है. इन सभी पहलुओं पर झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन चर्चा कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:

देश भर में रामायण से जुड़े तीर्थ के दर्शन कराने वाली विशेष ट्रेन पहुंची बक्सर, अश्वनी चौबे ने यात्रियों का किया स्वागत

राष्ट्रपति चुनाव में JMM के समर्थन की हो सकती है घोषणा  

पिछले एक घंटे से ज्यादा समय से यह बैठक चल रही है. बैठक के बाद शिबू सोरेन राष्ट्रपति के चुनाव में झामुमो समर्थन को लेकर घोषणा कर सकते हैं. वहीं सूत्रों की मानें तो आज शाम UPA के राष्ट्रपति उम्मीदवार यशवंत सिन्हा भी मुख्यमंत्री से मिल कर समर्थन मांगेंगे. झामुमो शुरू से आदिवासी लोगों की बात उठाती रही है. ऐसे में कई आदिवासी संगठनों ने भी झामुमो से द्रौपदी मुर्मू को समर्थन देने की बात कही है.

रिपोर्ट: समीर हुसैन, रांची