रांची(RANCHI): सदन के अंदर अकाल और सुखाड़ पर चर्चा के दौरान जेएमएम विधायक लोबिन हेंब्रम ने विपक्ष पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी किसान और गरीब का दर्द नहीं समझती.
लोबिन ने इंद्र भगवान से प्रार्थना करते हुए कहा कि जब मैं विधायक नहीं था तो अपने खेत में मक्का लगाया था, वो भी सूख गया था. रात का खाना भी नसीब नहीं हो पाता था. चुनाव के पहले सारे दल बोलते थे कि हर खेत को पानी और हर हाथ को काम मिलेगा. किसानों के खून में ताकत है पर यहां सुविधा की कमी है. लोग मजबूरी में बाहर जाकर काम करते हैं.
दरअसल, उन्होंने कहा कि सरकार का पैसा खर्च हुआ पर सुविधा नहीं मिली. सरकार से आग्रह करते हुए कहा कि समय पर एमडीएम नहीं मिल पाता है. पावरप्लांट लाने के लिये गंगा से पानी लाकर सिंचाई कराई जा सकती है. तालाब में पानी नहीं है, सरकार को अभी भी सचेत होना चहिए.
राज्य में पलायन फिर से शूरू हो चुका है. बारिश नहीं होने के कारण सुखाड़ पर सरकार को निर्णय लेना चाहिए,15 जुलाई से 15 अगस्त तक का समय बरसात का होता है. अकाल अगर इस वर्ष होगा तो अगले वर्ष भीषण स्थिति होने की प्रबल संभावना हो जायेगी. पलायन के बाद गांव खाली हो जायेगा तो उनके जानवर को कौन देखेगा. सरकार को इस पर ध्यान देने की जरुरत है. गरीबों की सरकार है हमें पार्टी से ऊपर उठकर कार्य करना होगा. सरकार पलायन को रोकने का कार्य करें.
Recent Comments