रांची ( RANCHI):  उपराष्ट्रपति 2022 के चुनाव में झामुमो ने यूपीए प्रत्याशी मार्गेट अल्वा को समर्थन देने की घोषणा की है. इस संबंध में झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन ने एक पत्र जारी कर दिया है. जिसमें कहा है  कि आगामी 6 अगस्त को होने वाले उपराष्ट्रपति के चुनाव में सभी सांसद यूपीए प्रत्याशी के पक्ष में वोट करें.  बता दें कि मार्गेट अल्वा केंद्रीय मंत्री और राजस्थान की राज्यपाल रह चुकी हैं. उनके उपराष्ट्रपति चुनाव में बतौर यूपीए उम्मीदवार की घोषणा एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने की थी.

झामुमो के हैं तीन सांसद

झामुमो के तीन सांसद हैं, जिसमें एक लोकसभा और दो राज्यसभा के सदस्य हैं. राजमहल से विजय हांसदा लोकसभा के सांसद हैं, वहीं खुद गुरुजी और महुआ मांजी राज्य सभा सदस्य हैं. बता दें कि झामुमो ने राष्ट्रपति चुनाम में एनडीए प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू को समर्थन किया था,