रांची ( RANCHI) -  झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रतिनिधि पंकज मिश्रा की न्यायिक हिरासत 14 दिनों के लिए बढ़ा दी गई है. पंकज अब 18 अगस्त तक न्यायिक हिरासत में रहेंगे. पंकज मिश्रा को 19 जुलाई को ईडी ने गिरफ्तार किया था और 20 जुलाई को उन्हें रांची के लोअर कोर्ट स्थित की पीएमएलए की विशेष अदालत में पेश किया गया था. जहां से कोर्ट ने उन्हें 6 दिनों के लिए ईडी के रिमांड में भेज दिया था. जिसके बाद 26 जुलाई को रिमांड अवधि पूरी होने के बाद पंकज मिश्रा को फिर से कोर्ट में पेश किया गया था. जहां से कोर्ट ने रिमांड अवधि बढ़ाते हुए 6 दिनों के लिए ईडी के रिमांड पर भेज दिया था.

पंकज मिश्रा अवैध खनन और टेंडर मैनेज करने से जुड़े मनी लाउंड्रिंग मामले में आरोपी है. इससे पहले ईडी ने पुलिस रिमांड अवधि समाप्ति से पूर्व ही पंकज मिश्रा को शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. फिलहाल पंकज मिश्रा का रिम्स में इलाज चल रहा है.

रिपोर्ट - नीरज कुमार, रांची