पटना(PATNA): बिहार की सियासत में अभी घमासान मचा हुआ है. यहां की राजनीति में किसी बड़े भूचाल की आशंका जताई जा रही है. इसी बीच अलग-अलग पार्टी के नेता अभी अपनी बयानबाजी से राजनीतिक रोटियां सेक रहे हैं. एक बार फिर से कयास लगाया जा रहा है कि बिहार में कुछ बड़ा होने वाला है. एक तरफ जहां अटकलों का बाजार गर्म है वहीं दूसरी तरफ JDU के मंत्री  महागठबंधन में शामिल होने की जारी अटकलों पर  विराम लगा रहे हैं. अब जानते हैं इस मुद्दे पर जनता दल यू और राजद के नेताओं ने क्या बयान दिया है. 

नीतीश कुमार से बिहार में सरकार बनाने को लेकर कोई बात नहीं: जगदानंद सिंह

आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने ये कहा कि नीतीश कुमार के साथ मिलकर राजद सरकार नहीं बना रही है. वहीं नीतीश का आरजेडी के साथ मिलकर सरकार बनाने के सवाल पर आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार से बिहार में सरकार बनाने को लेकर हमारी कोई बात नहीं हुई है.  महागठबंधन में अभी भी पहले की ही पार्टियां हैं. उन्होंने बिहार में नीतीश और तेजस्वी यादव के साथ आने की संभावना को सिरे से ख़ारिज कर दिया. 

NDA में सब सही: उपेंद्र कुशवाहा

उपेंद्र कुशवाहा ने कहा NDA में सब सही है. वहीं जब उपेंद्र कुशवाहा से सवाल पूछा गया कि आर सी पी सिंह ने कहा था कि नीतीश सात जन्म तक प्रधानमंत्री नहीं बन सकते हैं  तो इसपर उन्होंने  बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि भले ही एनडीए मे नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री हैंं.  लेकिन व्यक्तित्व के मामले में  नीतीश कुमार भी किसी से कम नहीं हैं.

मंत्री श्रवण कुमार ने ये कहा 

बिहारशरीफ के जदयू पार्टी कार्यालय में मंत्री श्रवण कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जमकर तारीफ की. इस मौके पर  मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि किसी के पार्टी छोड़ देने से पार्टी खत्म नहीं होता है. पार्टी जैसे पहले एनडीए साथ काम कर रही थी वैसे ही काम आगे भी करेगी. जद(यू) का महागठबंधन में शामिल होने की जारी अटकलों पर भी उन्होंने विराम लगाया.

एनडीए गठबंधन पर शिक्षा मंत्री विजय चौधरी का बयान 

वहीं एनडीए गठबंधन पर शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि एनडीए में अभी कुछ गड़बड़ नहीं है. आपसी सहमति और साझेदारी से एनडीए चल रहा है. जदयू में कुछ गतिविधि हुई है. पार्टी के नेता पार्टी से बाहर चले गए हैं.  इन्हीं परिस्थितियों पर बात करने के लिए विधायकों और वरीय नेताओं की बैठक बुलाई गई है. उन्होंने कहा कि सरकार चल रही है और सरकार की सेहत पर कोई असर नहीं है.