रांची(RANCHI): भाजपा विधायक का सदन से वॉकओवर के सवाल पर नीरा यादव ने कहा कि हम भी चाहते हैं कि सदन चले इसलिए तो महिला होने के बावजूद सुबह तीन-चार बजे आकर शून्य काल डालते हैं ताकि जनता की आवाज बन सकें, उनका प्रश्न कर सकें. उन्होंने कहा कि आज मेरा प्रश्न पहले नंबर पर था लेकिन बहुत बुरा लगता है जब कह दिया जाता है कि हमने पढ़ लिया है.
हमने सदन में जाकर पूछा कि अमर अकबर एंथोनी कहां हैं. सरकार को बताना चाहिए तीनों कहां हैं. इस पर भी सरकार मौन रही. उन्होंने कहा कि हमने भ्रष्टाचार पर भी सवाल किया लेकिन जवाब नहीं मिला. वहीं, चार विधायक के सस्पेंड करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि हमने पूछा किस कारण से उन्हें सस्पेंड किया गया लेकिन उस पर भी जवाब नहीं मिला इसलिए हमने वॉकआउट किया. वहीं, महिला सशक्तिकरण के सवाल पर उन्होंने कहा कि सरकार हर मोर्चे पर फेल है. चाहे वो महिला सखी हो या आंगनबाड़ी सेविका.
Recent Comments