पलामू (PALAMU): देश में बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेस लगातार अभियान चला रही है. इस अभियान के तहत ग्रामीणों को जोड़ने की कोशिश की जा रही है. इसी कड़ी में पलामू जिले के पोल-पोल में पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी ( K N Tripathi ) ने महंगाई के खिलाफ सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि महंगाई बढ़ने का मुख्य कारण देश में पैसों की अधिक छपाई है.
केएन त्रिपाठी ने बताया कि बड़े व्यापारियों को ज्यादा पैसे की जरुरत होती है इसलिए सरकार ज्यादा पैसा छापी है. उन्होंने कहा कि सरकार ने 4 लाख करोड़ रुपए उद्योगपतियों के माफ कर दिए हैं. उन्होंने कहा कि महंगाई बढ़ती है तो काला धन बढ़ता है.
केएन त्रिपाठी ने कहा कि देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मीडिया के सामने प्रेस कॉन्फ्रेंस करती है और कहती है कि आज से देश में इस वस्तु पर जीएसटी बढ़ गया या घट गया इसका मतलब है कि जिस चीज में जीएसटी बढ़ा वो सामान बनाने वाली कंपनी को लाखों-करोड़ों का फायदा होगा.
Recent Comments