रांची (RANCHI) : मांडर उपचुनाव की मतगणना जारी है. पांच राउंड की काउंटिंग हो चुकी है. इन पांच राउंड में चान्हो प्रखंड की काउंटिंग हो रही थी. चान्हो की काउंटिंग अब पूरी हो चुकी है. इसमें कांग्रेस प्रत्याशी शिल्पी नेहा तिर्की 724 वोटों से आगे हैं. अब मांडर की मतगणना शुरू होगी.  इन पांच राउंड की काउंटिंग में कांग्रेस प्रत्याशी शिल्पी नेहा तिर्की को 19947 तो वहीं बीजेपी प्रत्याशी गंगोत्री कुजूर को 19223 वोट प्राप्त हुए हैं. वहीं निर्दलीय प्रत्याशी देव कुमार धान 7365 वोट के साथ तीसरे नंबर पर हैं. अभी तक कुल 52855 वोटों की काउंटिंग हुई है.

यह भी पढ़ें:

मांडर उपचुनाव: दूसरे राउंड में बीजेपी की गंगोत्री 112 वोट से आगे

मतगणना केंद्र में शांति 
बता दें कि एक राउंड छोड़ दें तो अब तक सभी राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी आगे रही हैं, वहीं एक राउंड में बीजेपी प्रत्याशी गंगोत्री कुजूर आगे रही थी.  मतगणना केंद्र में अभी शांति छाई हुई है. हालांकि मतगणना केंद्र के बाहर फूल माला बेचने वाले पहुंचने लगे है. उन्हें उम्मीद है कि जो भी प्रत्याशी जीतेंगे, उनके समर्थक ये फूल माला जरूर खरीदेंगे, जिससे उनकी थोड़ी आमदनी हो सके.