रांची (RANCHI):  पश्चिम बंगाल में लाखों रुपए के नकद के साथ झारखंड के तीन कांग्रेसी विधायकों की गिरफ्तारी के बाद रांची में एफआई दर्ज कराने वाले बेरमो से कांग्रेस के विधायक जयमंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह ही थे. उन्होंने उक्त तीनों विधायकों पर आरोप लगाया था कि उनकी ओर से इन्हें भी करोड़ों रुपए का ऑफर किया था.

विधामसभा भवन के बाहर बेरमो विधायक अनूप सिंह ने मीडिया से बात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस बार मुझसे बात की गई थी] इसलिए मैंने प्रदेश अध्यक्ष को जानकारी दी और थाना में एफआईआर दर्ज करवाया. वहीं, उन्होंने कहा कि पिछली बार मुझे सिर्फ खबर मिली थी लेकिन किसी ने मुझसे संपर्क नहीं किया था. इसलिए मैंने केस दर्ज नहीं करवाया था.

वहीं, उन्होंने कहा कि पकड़े गए तीनों विधायक के साथ क्या होगा] इसका निर्णय पार्टी करेगी.   फुरकान अंसारी के बयान पर अनूप सिंह ने कहा] मैं एक पिता का दर्द समझ सकता हूं. आपको बता दें कि फुरकान अंसारी ने रविवार को कहा था कि 16-16 लाख में विधायक बिकते हैं क्या? इसके अलावा उन्होंने कहा था कि मैं इसे ‘ऑपरेशन लोटस’ नहीं मानता हूं. भाजपा देश में जहां पैसा भेजना चाहेगी वहां बैठे-बैठे भेज देगी.