पलामू(PALAMU): हुसैनाबाद हरिहरगंज विधायक कमलेश कुमार सिंह ने मंगलवार को पथरा मोड़ से पोल्डी तक तीन किलो मीटर व पोल्डीह से मंझौली उर्द्वार तक छह किलो मीटर पथ निर्माण का शिलान्यास किया. विधायक ने कहा कि उनके पूर्व दस वर्ष के बीच किसी भी ग्रामीण सड़क पर एक डेला मिट्टी डालने का काम भी किसी जनप्रतिनिधि ने नहीं किया. उन्होंने कहा कि उनके चुनाव जीतने के बाद कोरोना की वजह से दो वर्ष तक विकास बाधित रहा.इस वर्ष विकास की गति तेज हुई है.एक एक कर सभी ग्रामीण सड़कों का निर्माण कराने का काम किया जा रहा है.उन्होंने कहा कि कार्य करने वाली एजेंसी गुणवत्ता के साथ काम करे. गुणवत्ता से किसी कीमत पर समझौता नहीं किया जायेगा.

ये भी देखें:

17 अगस्त से अमूल दूध होगा महंगा, कितने रूपए की हुई बृद्धि , जानिए खबर में

कार्यक्रम ने एनसीपी के वरिष्ठ नेता मिथिलेश कुमार सिंह, अजीत सिंह, प्रवेश राम, नीतू सिंह, मुखिया नरेश पासवान, पूर्व मुखिया अभय कुमार सिंह उर्फ टुन्ना सिंह, रीता देवी के अलावा बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.

रिपोर्ट: ज़फर हुसैन, पलामू