टीएनपी डेस्क(TNP DESK): पश्चिम बंगाल में 49 लाख कैश के साथ गिरफ्तार झारखंड कांग्रेस के दो विधायक राजेश कच्छप और नमन विक्सल कोंगाड़ी को कोलकाता पुलिस आज यानी सोमवार को रिहा करेगी. वहीं, कोलकाता पुलिस ने इरफान असांरी को शनिवार ( 20.08.2022 ) को रिहा कर दिया था. दरअसल, बाकी दोनों विधायक राजेश और नमन को बेलर नहीं मिलने की वजह से शनिवार को नहीं रिहा किया गया था.

तीनों विधायक को भले ही बेल मिल गया हो लेकिन कोलकाता हाई कोर्ट ने उन्हें तीन महीने तक कोलकाता छोड़कर नहीं जाने को कहा है. इसके अलावा सभी को अपने पासपोर्ट भी जमा करने का आदेश दिया गया है.

क्या है पूरा मामला

झारखंड कांग्रेस के तीनों विधायकों को कोलकाता के हावड़ा रूरल एसपी ने 31 जुलाई को 49 लाख रुपये नगद के साथ गिरफ्तार किया था. दरअसल, जामताड़ा विधायक डॉ इरफान अंसारी के वाहन में तीनों विधायक सवार थे. पुलिस ने उसी गाड़ी से 49 लाख नगदी बरामद किये थे. जिसके बाद कोलकाता पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर रिमांड पर ले लिया था. फिलहाल तीनों को कोलकाता हाई कोर्ट से जमानत मिली है.