रांची(RANCHI): पूर्व भाजपा नेता और पूर्वी जमशेदपुर से वर्तमान में निर्दलीय विधायक सरयू राय सोशल मीडिया में हमेशा एक्टिव रहते हैं. उनके ट्वीट के कई मायने होते है. सरयू राय ने 11 अगस्त को अपने ट्वीटर हैंडल से एक ट्वीट किया. उसमें उन्होंने लिखा ‘बंगाल के पुलिस-प्रशासन के वरीय अधिकारियों को ईडी का बुलावा मिलने के बाद झारखंड के पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों का नंबर भी आनेवाला है. कोयला घोटाला टेंडर फ़ंडिंग में जेल जाने वाले और पिछली सरकार में 4 ज़िलों से बडीगार्ड लेकर घोटाला करने वाले अभियुक्तों के करीबियों का नंबर पहले आयेगा’. इस ट्वीट के बाद झारखंड के अधिकारियों में हलचल तेज हो गई है.
बंगाल के 16 अधिकारियों को नोटिस
ईडी की टीम ने इस्टर्न कोल फील्ड्स कोयला घोटाला मामले में पश्चिम बंगाल के 16 वरीय अधिकारियों को नोटिस भेजा है. इसमें 11 पुलिस अधिकारी और पांच प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं. इन सभी अधिकारियों को 28 और 29 अगस्त को दिल्ली के ईडी कार्यालय में पेश होने को कहा गया है. आपको बता दें कि ईडी का मानना है कि जांच में 2747 करोड़ से अधिक की मनी लाउंड्रिंग हुई है. इसमें से 204.64 करोड़ की संपत्ति जब्त की जा चुकी है.
Recent Comments