रांची(RANCHI): झारखंड विधानसभा मॉनसून सत्र की कार्यवाही एक दिन पहले 4 अगस्त को ही अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दी गई है. आपको बता दें कि पहले दिन से ही विपक्ष की ओर से हंगामा जारी था. वहीं, सरकार का कहना है कि हमने सभी विधेयक पारित कर दिए है.

वहीं, विधानसभा अध्यक्ष रवीन्द्र नाथ महतो ने कहा कि विपक्ष जिस तरह से हंगामा कर रही है. ऐसे में विधानसभा की गरिमा बचाने के लिए मुझे यह निर्णय लेना पड़ा है. आपको बता दें कि पहले सदन की कार्यवाही 5 अगस्त तक चलनी थी. मगर अब कार्यवाही को आज यानी 4 अगस्त को ही अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दी गई है. भाजपा के नेता पहले दिन से लेकर आज तक हंगामा करते रहें.