रांची(RANCHI): झारखंड विधानसभा मॉनसून सत्र के दूसरे दिन विपक्ष के हंगामे के बीच विधायकों का सवाल लिया गया. इसमें हुसैनाबाद विधायक कमलेश सिंह ने हुसैनाबाद-हरिहरगंज विधानसभा क्षेत्र में जमीन का रिसर्वे कराने का सवाल उठाया. जिस पर विभागीय मंत्री ने विधायक कमलेश सिंह को आश्वासन दिया है कि जल्द ही सर्वे का कार्य किया जाएगा.

वहीं, The News Post से बात करते हुए विधायक कमलेश सिंह ने कहा कि जमीन का रिसर्वे नहीं होने से हर दिन लड़ाई-झगड़ा बढ़ रहा है. हुसैनाबाद-हरिहरगंज विस क्षेत्र में जमीन ऑनलाईन पर चढ़ी है, लेकिन अधिकांश गलत है. कई बार इससे खून-खराबा तक बात पहुंच जाता है.

वहीं, उन्होंने झारखंड की मौजूदा राजनीतिक घटना क्रम पर बोलने से परहेज किया है. उन्होंने कहा कि जिस पार्टी के विधायक ऐसा कर रहे हैं, उनके शीर्ष नेतृत्व को ध्यान देने की जरुरत है. उन्होंने झारखंड को अकाल घोषित करने की विपक्ष की मांग का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि बारिश नहीं होने से किसान बेहाल हैं.