रांची(RANCHI): झारखंड विधानसभा के मॉनसून सत्र के दूसरे दिन सदन के बाहर और अंदर विपक्ष का प्रर्दशन जारी रहा. सदन के अंदर दूसरी पाली में चर्चा के दौरान ही विपक्ष ने वॉकआउट कर दिया. सभी भाजपा के नेता बाहर निकल गए. उनकी मांग थी कि राज्य को सुखाड़ घोषित किया जाए. वहीं, सत्ता पक्ष का कहना है कि पहले सदन में चर्चा होगी, उसके बाद निर्णय लिया जाएगा.

दरअसल, निरसा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता कार्य मंत्रना समीति में शामिल होने के लिए रुकी थी लेकिन वो भी वॉकआउट करके बाहर चली गईं. हमारे संवाददाता के सवाल पर उन्होंने कहा कि सरकार बिना चर्चा किए राज्य में अकाल की घोषणा करे.  

वहीं, पूर्व कृषि मंत्री रंधीर सिंह ने कहा कि सरकार को अकाल की घोषणा कर देना चाहिए और केंद्र सरकार को पत्र लिख देना चाहिए. आपको बता दें कि बीजेपी ने सदन की कार्यवाही से वॉकआउट कर दिया है.