पटना ( PATNA) : नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली. नीतीश कुमार के अलावा तेजस्वी यादव ने भी डिप्टी सीएम पद की शपथ ली. दोनों के अलावा फिलहाल किसी और मंत्री पद की शपथ नहीं ली. मिली जानकारी के अनुसार मंत्रालय के बंटवारे अभी तक नहीं हो पाये हैं. आने वाले कुछ हफ्तों में बिहार मंत्रिमंडल का विस्तार किया जा सकता है.
दरअसल, नीतीश कुमार ने एनडीए का साथ छोड़कर राजद और कांग्रेस के साथ हाथ मिला लिया. जिसके बाद आज शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. शपथ ग्रहण समारोह राजभवन में हुआ. नीतीश कुमार ने कहा कि भाजपा हमारी पार्टी को तोड़ना चाहती थी. मैं भाजपा में अपमानित महसूस कर रहा था.
शपथ ग्रहण समारोह के बाद सीएम नीतीश ने भाजपा पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि भाजपा हमारी पार्टी को तोड़ने का काम कर रही थी. उन्होंने कहा कि 2017 विधानसभा चुनाव में हमने भाजपा के साथ चुनाव लड़ा तो हमारी सीट कितनी कम हो गई.
Recent Comments