पटना ( PATNA) : जदयू विधायक बीमा भारती के आरोप पर नीतीश कुमार आज खूब गुस्से में दिखे, नीतीश कुमार ने साफ कहा कि अनपढ़ होने के बाद भी बीमा भारती को दो बार मंत्री बनाए हैं. मंत्री बनने के बाद उसे पढ़ना-लिखना सिखाया.  ये जरूरी है कि सबको हर बार मंत्री पद मिल ही जाए ,ये गलत बात है.  सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि किसी तरह की कोई बात थी या नाराजगी थी, तो मुझसे कहतीं. लेकिन इस तरह की बयानबाजी का तरीका सही नहीं है.  पत्रकारों के सवाल पर नीतीश कुमार ने कहा कि बीमा भारती को पहले समझाया जायेगा, नहीं समझीं तो कार्रवाई भी होगी. सीएम ने कहा कि लेसी सिंह पर कोई आरोप नहीं है, वह पहले भी मंत्री बन चुकी हैं.  बीमा भारती पर भड़के सीएम नीतीश कुमार से पत्रकारों ने जब मंत्री  सुधाकर सिंह के बारे में पूछा तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया. 

भाजपा का कोई काम नहीं

विधायक बीमा भारती और मंत्री सुधाकर सिंह के बाद जब सीएम से  कानून मंत्री के बारे में पूछा गया, तब उन्होंने कहा कि सब कुछ देखा जा रहा है. उनकी बातों को भी सुना गया है. आगे देखते हैं. इसके बाद नीतीश ने सवालिया लहजे में पूछा कि बीजेपी वालो को कोई काम रह गया है क्या... कुछ से कुछ बोल रहे हैं.


तेजस्वी बोले- हम लोग काम कर रहे हैं

नीतीश के बाद पत्रकारों न जब उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से कानून मंत्री के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि उनलोगो के पास कोई काम नहीं रह गया है. हमलोग काम कर रहे हैं. क़ानून मंत्री के बारे कहा कि उनके वकील भी सामने आये है, सब बात क्लियर है. कोर्ट से no cursive लगा हुआ है फिर विवाद क्या है. कुछ लोग जानबूझकर माहौल बना रहे है. जबकि हमलोग काम पर फोकस कर रहे हैं.