रांची(RANCHI): झारखंड मॉनसून सत्र की दूसरी पाली की शुरुआत दोपहर 2 बजे के बाद शुरू हुई. पाली की शुरुआत होते ही विपक्ष के विधायक वेल में आ गये और हंगामा करने लगे. विधानसभा अध्यक्ष ने सभी विधायकों को समझाया लेकिन विपक्ष के विधायक राज्य में अल्पवर्षा के कारण सुखाड़ घोषित करने की मांग लगातर करते दिखे.

इस दौरान जेएमएम विधायक लॉबिन हेंब्रम ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि क्यों ड्रामा कर रहे हैं सदन में नाटक क्यों कर रहे हैं. कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में 29 जुलाई को सभी को बुलाया गया था. उसमें विपक्ष शामिल नहीं हुआ. वहीं, मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने विपक्ष से पूछा कि पहले आप सुखाड़ और अकाल में अंतर को परिभाषित करें इसके बाद ही इस पर चर्चा होगी.

सार्थक सुझाव दें विपक्ष: CM

वहीं, सीएम हेमंत सोरेन ने विपक्ष पर हमला करते हुये कहा कि आप फर्जी किसान हैं, आपलोग नया कपड़ा पहने हुए हैं. उन्होंने कहा कि आप हाउस को पैरालाइज करना चाहते हैं. सीएम ने कहा कि विपक्ष को चर्चा में शामिल होकर सार्थक सुझाव देना चाहिए.   

सदन की गरिमा का रखें ख्याल : अध्यक्ष

हंगामा को देखते हुए विधानसभा अध्यक्ष रवीन्द्र नाथ महतो ने विपक्ष को सदन की गरिमा का ख्याल रखने को कहा. उन्होंने कहा कि सदन की कार्यवाही को सभी देखते हैं, ऐसे में इसका ख्याल रखना जरूरी है.  

शायरी के माध्यम से प्रदीप यादव ने रखी बात

प्रदीप यादव ने कहा कि बीजेपी के लोग चर्चा से भागते हैं. हंगामे को देखते हुए उन्होंने शायरी भी सुनाई. उन्होंने कहा कि विपक्ष हल्ला करके मूल विषयों को छुपाना चाहता है. इसके बावजूद विपक्ष वेल में लगातार हंगामा करता दिखा और स्पीकर उन्हें समझाते रहे.