पश्चिम चंपारण(PASHCHIM CHAMPARAN): जिले के बगहा में शिक्षा के मंदिर से एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जो सुशासन सरकार के नियम कानून की खिल्ली उड़ा रही है. दरअसल, यहां डीएम अकेडमी 10+2 विद्यालय में एक तरफ बच्चों का क्लास चल रहा था तो वहीं दूसरी तरफ महागठबंधन के कार्यकर्ता सारण निर्वाचन क्षेत्र की तैयारियों के मद्देनजर कार्यक्रम करने में जुटे थे. ऐसे में माइक एनाउंसमेन्ट की वजह से बच्चे और शिक्षक दोनों डिस्टर्ब हो रहे थे.
क्लास के समय महागठबंधन का कार्यक्रम
दरअसल, शहर के सबसे अच्छे विद्यालयों में से एक गिने जाने वाले डीएम एकेडमी में सारण निर्वाचन क्षेत्र के तहत एमएलसी चुनाव की तैयारियों को लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका आयोजन क्षेत्र के एमएलसी सह जदयू जिलाध्यक्ष भीष्म सहनी के नेतृत्व में हुआ, जिसमें जदयू विधायक धीरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ रिंकू सिंह समेत सारण निर्वाचन क्षेत्र के एमएलसी बीरेंद्र नारायण यादव व अन्य महागठबंधन के वरीय कार्यकर्ता उपस्थित थे. यहां लगाए गए होर्डिंग पर कार्यक्रम के शुभारंभ का समय 11 बजे दिन से निर्धारित था जो कि थोड़े विलम्ब से शुरू हुआ.
महागठबंधन का जब कार्यक्रम शुरू हुआ उस समय नौवीं और दसवीं कक्षा के विज्ञान और अर्थशास्त्र की क्लास चल रही थी. इससे पढ़ रहे छात्रों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. छात्र और शिक्षक दोनों का कहना था कि पढ़ाई के समय कार्यक्रम नहीं होना चाहिए था और इससे काफी परेशानी हुई.
ये भी देखें:
बिहार में बनेगा नया कृषि कानून, बंद मंडियां खुलेंगी- जानिये मंत्री सुधाकर सिंह और क्या-क्या बोले
कार्यक्रम की नहीं थी जानकारी : प्रभारी प्रधानाचार्य
वहीं, इस मामले में प्रभारी प्रधानाचार्य मकसूद आलम का कहना है कि उन्हें इस कार्यक्रम की ना तो जानकारी थी और ना हीं उनके द्वारा कार्यक्रम की अनुमति दी गई थी. जबकि कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे एमएलसी भीष्म सहनी ने कहा कि सुशासन की सरकार कोई नियमविरुद्ध व गलत काम नहीं करती है. कार्यक्रम का आयोजन 1 बजे के बाद निर्धारित था ऐसे में किसी तरह के परेशानी की कोई बात ही नहीं हो सकती.
Recent Comments