पलामू (PALAMU): कुछ देर पहले राजद प्रदेश अध्यक्ष संजय कुमार सिंह पर गोली चलने की खबर हमने पाठकों को बतायी थी. इस मामले में जमीन विवाद की वजह सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के मेंहदीनगर पेट्रोल पम्प के पास झामुमो नेता वशिष्ठ सिंह उर्फ बब्लू सिंह और राजद के पूर्व विधायक संजय कुमार सिंह यादव और उनके परिजनों के बीच शुक्रवार दोपहर एक बजे के करीब भिड़न्त हो गयी. मामला इतना बढ़ गया कि गोली चल गई.  गोली चलाने का आरोप दोनों पक्ष एक-दूसरे पर लगा रहे हैं. कारण भूमि विवाद ही बताया गया है. 

घटनास्थल पर तत्काल पहुंचे एक कनीय पुलिस अधिकारी की तत्परता के कारण गोली हवा में तैरती हुई निकल गयी. अन्यथा कुछ भी अनहोनी हो सकती थी.  घटना के संबंध में बताया जाता है कि पूर्व विधायक संजय कुमार सिंह यादव की भूमि झामुमो नेता के पेट्रोल पम्प के सामने है.  जिसे पूर्व विधायक के छोटे भाई अभय कुमार यादव ट्रैक्टर से जुतवा रहे थे.  इस पर झामुमो नेता बाबलू सिंह व उनके बड़े भाई भगवान सिंह ने आपत्ति जताते हुए अभय की पिटाई कर दी.

जब इसकी सूचना पूर्व विधायक संजय कुमार सिंह यादव को हुई तो वे परिजनों के साथ घटनास्थल पहुंचे और झामुमो नेता की जमकर पिटाई कर दी. तबतक वहां थाना से एक सहायक अवर निरीक्षक भी पहुंच गए थे.  आरोप है कि इस बीच झामुमो नेता वशिष्ठ सिंह उर्फ बब्लू सिंह ने रायफल से गोली चला दी, जिसे पुलिस अधिकारी ने पकड़कर रायफल को दूसरी ओर घुमा दिया. इससे पूर्व विधायक संजय यादव बाल-बाल बच गए.

जबकि झामुमो नेता का आरोप है कि गोली पूर्व विधायक के परिजनों ने चलाई थी.  अब पुलिस जांच में यह सच्चाई सामने आएगी कि गोली किसने और किसके हथियार से चली है.  फिलवक्त पुलिस पूरे मामले  की जांच में जुट गई है.  दोनों नेताओं और उनके पारिवारिक सदस्यों में जमकर मारपीट भी हुई, जिसमें पूर्व विधायक को भी चोट लगी है.  जबकि झामुमो नेता बब्लू सिंह और उनके भाई चोटिल हैं.  जिनका इलाज स्थानीय अनुमंडलीय अस्पताल में किया गया.  वशिष्ठ सिंह उर्फ बबलू सिंह को बेहतर इलाज के लिए मेदिनीनगर रेफर कर दिया गया है. इधर पूर्व विधायक व उनके परिजन थाना पहुंचकर झामुमो नेता व उनके भाई के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है.

रिपोर्ट: जफ़र हुसैन, पलामू