टीएनपी डेस्क(TNP DESK): शिवसेना नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत को ED ने हिरासत में ले लिया है. आपको बता दें कि संजय राउत के घर रविवार सुबह से ही ईडी की टीम पात्रा चॉल मामले में पूछताछ कर रही थी. जिसके बाद करीब चार बजे टीम ने उन्हें हिरासत में ले लिया है.

संजय राउत हमेशा से ही बीजेपी के खिलाफ बोलते रहे हैं. उन्होंने कुछ समय पहले जब एकनाथ शिंदे ने शिवसेना के खिलाफ मोर्चा खोला था तब संजय राउत ने बोला था कि मेरे खिलाफ भाजपा अब कई टीम लगायेगी.

क्या है पात्रा चॉल घोटाला

पात्रा चॉल जमीन घोटाले की शुरुआत 2007 से हुई थी. साल 2007 में म्हाडा ने पात्रा चॉल के रिडिवेलपमेंट का काम गुरु आशीष कंस्ट्रक्शन को दिया था. यह कंस्ट्रक्शन गोरेगांव के सिद्धार्द नगर में होने वाला था. इस योजना के तहत 47 एकड़ जमीन में कुल 672 घर बने हैं. दरअसल, रीडिवेलपमेंट के बाद गुरु आशीष कंपनी को साढ़े तीन हजार से ज्यादा फ्लैट बनाकर देने थे. वहीं, म्हाडा के लिए फ्लैट्स बनाने के बाद बची हुई जमीन को प्राइवेट डिवलपर्स को बेचना था. मगर, 14 साल के बाद भी कंपनी ने लोगों को फ्लैट बनाकर नहीं दिए. इसी मामले में महाराष्ट्र हाउसिंग एंड डिवलपमेंट अथॉरिटी यानी म्हाडा (MHADA), प्रवीण राउत, गुरु आशीष कंस्ट्रक्शन और हाउसिंग डेवलपमेंट एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (HDIL) की मिली भगत से यह घोटाला होने का आरोप है.