लोहरदगा (LOHARDAGA): झारखंड में ताजा राजनीतिक हालात राजभवन से राज्यपाल के आने वाले आदेश पर टिके हैं. कब क्या होगा इसकी बेचैनी ना सिर्फ सत्ता पक्ष को है, बल्कि इसकी बेचैनी विपक्ष, मीडिया और आम लोगों को भी होने लगी है. राज्य में पल-पल हालात बदल रहे हैं. मीडिया चैनलों की हेडलाइंस लगातार बदल रही हैं. लेकिन अभी तक मुख्यमंत्री की किस्मत का फैसला सार्वजनिक हुआ नहीं है. इसी बीच राज्यसभा सांसद धीरज साहू ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अगर हेमंत सोरेन की सदस्यता चली भी जाती है तो यूपीए के पास प्लान बी है.

भाजपा पर लगाया आरोप

राज्यसभा सांसद धीरज साहू ने भाजपा पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि भाजपा पिछले चार-पांच महीने से झारखंड में सरकार गिराने की साजिश कर रही है. लेकिन भाजपा अपने मंसूबों पर सफल नहीं होगी. धीरज साहू का ये बयान काफी मायने रखता है क्योंकि लगातार खबरें चल रही है कि भाजपा कांग्रेस विधायकों को तोड़ने में लगी हुई है. सवाल ये है कि क्या यूपीए विधायक एक साथ हैं. क्योंकि लगातार यूपीए विधायकों में फूट की बात सामने आ रही है. हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.