पटना(PATNA): राज्यसभा सासंद और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बिहार के क़ृषि मंत्री के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार के वर्तमान क़ृषि मंत्री सुधाकर सिंह (राजद के प्रदेश अध्यक्ष जागतानंद सिंह के बेटे हैं) के खिलाफ चावल घोटाले में FIR दर्ज किया गया था. सुशील मोदी ने कहा कि यह घोटाला पांच करोड़ रुपये से ज्यादा का था और पटना हाईकोर्ट में 7 लाख रुपया जमा करने के बाद उन्हें जमानत दिया गया था.
ये भी देखें:
बिहार में बनेगा नया कृषि कानून, बंद मंडियां खुलेंगी- जानिये मंत्री सुधाकर सिंह और क्या-क्या बोले
क़ृषि मंत्री से किए कई सवाल
सुशील मोदी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान क़ृषि मंत्री से कई सवाल किए.
- क्या आपको जेल जाना पड़ा था या नहीं
- आपकी केस को खत्म करने की याचिका को हाई कोर्ट द्वारा ख़ारिज किया गया था.
- पांच करोड़ का बकाया था जो आज लगभग 12 करोड़ हो चुका है. उसकी वसूली पर रोक सुप्रीम कोर्ट ने भी नहीं लगाया था
- मामले में सहकारिता विभाग की महत्वपूर्ण भूमिका है. सुरेंद्र सिंह यादव इसके मंत्री है जो खुद बाहुबली है.
- क्या एक ऐसा व्यक्ति जिसके खिलाफ दो मामले दर्ज किये गए हो. उस पर 31 करोड़ का बकाया था जो दस से बढ़कर अब लगभग बारह करोड़ का बकाया है, ऐसे व्यक्ति को मंत्री बनाना कहां तक उचित है.
- मुझे लगता है की जागतानंद सिंह के दबाव में नीति बदलकर यह बकाया माफ कर दे सरकार.
- मेरा मुख्यमंत्री से मांग है कि ऐसे मंत्री को मंत्रिमंडल से बाहर किया जाये.
Recent Comments