रांची(RANCHI): झारखंड में राजनीतिक तपिश बढ़ी हुई है. सत्ता पक्ष अपने विधायकों को एकजुट रखने की पूरी कोशिश कर रहा है. इसी कड़ी में आज शाम 5 बजे सीएम आवास में यूपीए विधायकों को चाय पार्टी के लिए बुलाया गया है. मिली जानकारी के अनुसार सभी विधायक को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि समय पर सभी अपनी उपस्थिति दर्ज करायें.

झारखंड में बीते कल से ही खबर चल रही थी कि सभी विधायक रविवार को नेतरहाट घूमने जायेंगे लेकिन वैसा कुछ हुआ नहीं. हालांकि आज विधायक रांची में ही रहेंगे इसकी सबसे पहले खबर The News Post ने ही दिखाई थी. इस बैठक में सोमवार के फैसले को लेकर चर्चा हो सकती है. बता दें कि खबरे चल रही है कि सोमवार को मुख्यमंत्री से जुड़े ऑफिस ऑफ प्रॉफिट मामले के पत्र को सार्वजनिक किया जा सकता है. खैर अभी तक इसकी आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है.