धनबाद(DHANBAD): धनबाद के बरवाअड्डा  थाना क्षेत्र के इलाके में एक रात्रि प्रहरी की रहस्यमय   परिस्थितियों में मौत हो जाने की खबर सामने आई है.  मृतक की पहचान विजय पांडे के रूप में हुई है.  वह पंडुकी   के रहने वाले थे.  बुधवार की सुबह एन एच - 19 सर्विस लेन पर शव औंधे  मुंह पड़ा मिला.  वह स्काईलार्क  कंपनी में ब्लैक पैंथर एजेंसी के माध्यम से रात्रि प्रहरी  के रूप में कार्यरत थे.  वह मंगलवार की रात ड्यूटी के लिए घर से निकले थे. 

सुबह ग्रामीणों ने  सड़क पर लाश  देखा और पुलिस को सूचना  दी. पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच शुरू की.  लाश को जब्त कर पुलिस  पोस्टपार्टम के लिए भेज दिया है. आक्रोशित ग्रामीण मुआवजे की मांग कर रहे है. सूचना है कि कंपनी प्रबंधन और ग्रामीणों के बीच बातचीत चल रही है. बरवाअड्डा पुलिस भी मौजूद है. मौत का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों  का पता चल सकेगा. 

रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो