रांची (RANCHI): झारखंड विधानसभा का एक दिवसीय विशेष सत्र सोमवार 5 सितंबर को होने वाला है. इस दौरान सरकार कई अहम फैसलों पर मुहर लग सकती है. राज्य के वर्तमान राजनीतिक हालात को देखते हुए कयास यह भी लगाया जा रहा है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सदन का विश्वास  भी उस दिन हासिल कर सकते हैं. 1932 के खतियान आधारित स्थानीय नीति से संबंधित बिल भी सत्ता पक्ष ला सकता है.  बता दें कि इसे लागू करने के लिए कई संगठन लगातार आंदोलन करते रहे हैं,  

लाया जा सकता है ST-SC और OBC  आरक्षण प्रस्ताव  

राज्य में एसटी, एससी  और ओबीसी आरक्षण में भी बढ़ोतरी का प्रस्ताव लाए जाने की संभावनाएं प्रबल है. इसकी लगातर मांग सड़क से सदन तक की जा रही थी. सरकार इसकी तैयारी में संभवतः जुट चुकी है. 

सरकार ने कई बड़े फ़ैसले लिए 

वर्तमान समय में राज्य सरकार कई बड़े फैसले को कैबिनेट के माध्यम से भी ला चुकी है. राज्य के सरकारी कर्मचारी की पुरानी पेंशन स्कीम ,हो या राज्य पुलिसकर्मियों के अवकाश, साथ ही नेतरहाट फील्ड फायरिंग रेंज के फ़ैसले हो.

सोमवार को रायपुर से सीधे विधानसभा पहुचेंगे MLA 

विशेष सत्र में राज्य के 30 से अधिक सत्ता पक्ष के विधायक रायपुर के मेफेयर रिजॉर्ट में फिलहाल कैद हैं. कयास यह भी है कि सभी एक ही साथ सोमवार को रांची एयरपोर्ट से सीधे बस में बैठकर एकसाथ झारखंड विधानसभा जाएगे, एकदिवसीय सत्र में हिस्सा लेंगे. 


जातीय जनगणना के प्रस्ताव पर हो सकती है चर्चा

बिहार की तर्ज पर अब झारखंड में भी जातिगत जनगणना की मांग उठने लगी है. कांग्रेस के विधायक इस संबंध मे प्रस्ताव ला सकते हैं.