धनबाद(DHANBAD): धनबाद के सिजुआ में बुधवार को बीसीसीएल के अवैध कंजाधारी आवासों पर बुलडोजर रफ़्तार के साथ दौड़ा . खास बात यह रही कि धनबाद के सांसद ढुलू महतो के खिलाफ झारखंड हाई कोर्ट में पीआईएल दाखिल करने वाले अधिवक्ता सोमनाथ चटर्जी के आवास को भी उनकी अनुपस्थिति में तोड़ दिया गया. दंडाधिकारी की मौजूदगी में अधिवक्ता का घर तोड़ा गया. आरोप है कि अधिवक्ता ने बीसीसीएल के आवास पर अवैध कब्जा कर रखा था. कई बार उन्हें खाली करने का नोटिस दिया गया. लेकिन वह मकान खाली नहीं कर रहे थे.
सोमनाथ चटर्जी के आवास पर अचानक आज की गई कार्रवाई से अवैध कब्जाधारियों में हड़कंप मच गया है. बताया जाता है कि सिजुआ एरिया की मोदीडीह के पुराना एरिया के समीप स्थित स्टाफ क्वार्टर में अधिवक्ता सोमनाथ चटर्जी रहते थे. उनकी मां पहले बीसीसीएल में कार्यरत थी. बाद में वह सेवा निवृत हो गई, फिर भी उन्होंने आवास खाली नहीं किया. 3 वर्ष पहले सोमनाथ चटर्जी की मां का निधन हो गया था. इसके बाद भी आवास को खाली नहीं किया गया था.
इस मामले में बीसीसीएल ने कई बार नोटिस देकर आवास खाली करने को कहा, लेकिन आवास खाली नहीं हुआ था. आखिरकार बीसीसीएल के आग्रह पर आज यह कार्रवाई की गई. बीसीसीएल ने धनबाद जिला प्रशासन से अपने अवैध कब्जे वाले भवनों को मुक्त कराने का अनुरोध किया था. आज की कार्रवाई में बड़ी संख्या में पुलिस की तैनाती की गई थी. सीआईएसएफ के जवान भी तैनात किए गए थे. इस कार्रवाई के बाद पूरे इलाके में हड़कंप है. अब अगला नंबर किसका ,इसको लेकर बेचैनी है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
Recent Comments