रांची(RANCHI): झारखंड कांग्रेस में सब कुछ ठीक नहीं है, इसकी खबर सबसे पहले ‘द न्यूज पोस्ट’ की टीम ने दिखाई थी. इस खबर पर अब मुहर लग गयी है. हमने झारखंड कांग्रेस के कई विधायकों के फोन बंद होने की खबर बताई थी और ये भी कहा था कि कई विधायक बीजेपी के संपर्क में हैं. हमारी टीम ने बाकायदा विधायकों के नाम भी बताए थे. हमने इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और नमन बिक्सल कोंगाड़ी का नाम आपको बताया था, इसके अलावा हमने ये भी कहा था कि कई और विधायक भाजपा के संपर्क में है. जिसका खुलासा आज हो गया.

दरअसल, बीते शाम झारखंड कांग्रेस के तीन विधायकों को पश्चिम बंगाल के हावड़ा में पुलिस ने 50 लाख नगद के साथ पकड़ा था. जिसके अगले दिन झारखंड कांग्रेस के विधायक अनूप सिंह अरगोड़ा थाना पहुंचते हैं और एक केस दर्ज करवाते हैं. FIR में उन्होंने कहा है कि कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और नमन बिक्सल कोंगाड़ी उन्हें झारखंड की वर्तमान सरकार को गिराने के लिए प्रत्येक विधायक 10 करोड़ का ऑफर करते हैं. इतना ही नहीं उन्होंने मंत्री पद का भी लालच भी दिया और असम के मुख्यमंत्री से मुलाकात करने की बात कही.

हमारी टीम ने अपने खबर में असम और गुवाहाटी का भी जिक्र किया था. अब अनूप सिंह के दावे के बाद असम क्नेकशन भी सामने आ रहा है. फिलहाल तीनों विधायक को कांग्रेस ने पार्टी से सस्पेंड कर दिया है. वहीं, तीनों विधायक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और मामला सीआईडी को सौंप दी है.