रांची (RANCHI) : यूं तो लुटेरी दुल्हनों के किस्से आपने खूब सुने होंगे. कोई हजारों की ठगी करती हैं तो कोई लाख-दो लाख की, पर झारखंड की इस लुटेरी दुल्हन ने लाख दो लाख नहीं बल्कि, लगभग 25 लाख रुपये भोले भाले युवकों से ठगे हैं.

दरअसल निशा (काल्पनिक नाम) नामक युवती की कृष्णा सिंह से शादी हुई थी. दोनों की लव मेरिज थी. कृष्णा, निशा का घर खरीदने के लिहाज से उसके घर आया था, जहां दोनों की पहली बार मुलाकात हुई थी. निशा के घर की डील कृष्णा ने करीबन 15 लाख रुपये में फाइनल की थी, जिसके बाद कृष्णा ने निशा का घर खरीद लिया. इसी दौरान दोनों के बीच नज़दीकियाँ बढ़ी, और देखते-देखते दोस्ती प्यार में बदल गई. उसके बाद दोनों ने कोरोना काल के दौरान शादी रचा ली. शादी के बाद दोनों के बीच कुछ दिनों तक प्यार खूब परवान चढ़ा, इस दौरान निशा, कृष्णा से अलग-अलग बहानों से पैसे भी मांगती थी. वहां कुछ दिन बीते के बाद निशा ने झूठे बलात्कार केस में फ़ंसाने और कुछ अप्पातिजनक विडिओ सार्वजनिक  करने की धमकी देकर झूठे केस में कृष्णा सिंह को फ़साने के बदले में पैसे की मांग करने लगी.

पर समय बीतते-बीतते दोनों के बीच अनबन होने लगी. धीरे-धीरे दूरियाँ बढ़ी और दोनों ने अलग रहने का फैसला लिया. बताते चले की कृष्णा लॉ का स्टूडेंट है. ऐसे में दोनों ने डिवोर्स न लेकर आपसी सहमति से अलग रहने लगे. 

कुछ ही सालों बाद निशा कि मुलाकात काशीनाथ नायक से हुई. काशीनाथ पहले से शादीशुदा था, और उसके पहले से चार बच्चे भी थे. निशा ने काशीनाथ से भी प्यार का नाटक रचा और बाद में इसी साल उससे भी शादी कर ली. कुछ ही दिनों बाद दोनों में अनबन शुरू हुई और निशा काशीनाथ को झूठे रैप केस में फ़साने की धमकी देने लगी. वहीं अपना मुह बंद रखने के लिए निशा ने काशीनाथ और उसकी पहली पत्नी के साथ मारपीट भी की थी और दोनों को ब्लैक्मैल कर पैसे मांगने शुरू कर दिए. निशा ने करीबन पाँच लाख रुपये की मांग की थी. जिसके बाद निशा ने अपना तिसरा शिकार भी ढूँढना शुरू कर दिया था. 

सनी नाम के युवक को निशा ने अपने जाल में फ़साना शुरू भी कर दिया था, लेकिन उसकी यह कोशिश नाकाम रही और उससे पहले ही कृष्ण यानि की निशा के पहले पति और काशीनाथ की पहली पत्नी ने मीडिया के सामने सारी बातों का खुलासा किया है और लुटेरी दुल्हन का भांडा फोड़ दिया है.