रांची(RANCHI): राजधानी स्थित प्रोजेक्ट भवन में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में सुखाड़ की स्थिति पर बैठक चल रही है. बैठक में शामिल होने पहुंचे राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि राज्य में मॉनसून की बेरुखी की वजह से सुखाड़ की जो स्थिति उत्पन्न हुई है, उसकी समीक्षा के लिए आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में बैठक हो रही है. बैठक में जल्द ही राज्य के किसानों को राहत पहुंचाने के लिए विशेष पैकेज और अन्य राहत विषयों पर चर्चा होगी.

बैठक के बाद रायपुर जायेंगे मंत्री

बन्ना गुप्ता ने कहा कि बैठक के बाद अगर आदेश होगा तो राज्य के 3 से 4 मंत्री रायपुर जा सकते हैं. हालांकि मुख्यमंत्री रायपुर जायेंगे या नहीं ये अभी तक साफ नहीं है.