रांची(RANCHI): प्रोजेक्ट भवन में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में मंत्रीमंडल की बैठक हुई, इसमें सुखाड़ की स्थिति पर चर्चा हुई. बैठक खत्म होने के बाद कांग्रेस कोटे के दो मंत्री बन्ना गुप्ता और बादल पत्रलेख विशेष चार्टर विमान से रायपुर रवाना हो गए. संभवतः वो वहाँ  झारखंड के यूपीए विधायको से मुलाकात करेंगे.

वहीं, बन्ना गुप्ता ने कहा कि राज्य में मॉनसून की बेरुखी की वजह से सुखाड़ की जो स्थिति उत्पन्न हुई है, उस पर चर्चा हुई. वहीं, रायपुर जाने के सवाल पर बन्ना गुप्ता ने कहा कि फिलहाल रायपुर में रहेंगे और 5 सिंतबर को वापस आयेंगे. बता दें कि झारखंड सरकार ने एक महीने के लिए विशेष चार्टर विमान बुक किया है. दोनों मंत्री उसी विमान से रायपुर के लिए रवाना हो गए हैं. दरअसल रायपुर में इस वक्त झारखंड सरकार को समर्थन दे रहे तमाम विधायक एक रिजॉर्ट में पनाह लिए हुए हैं इनमें कांग्रेस और झामुमो के 3 दर्जन से ज्यादा विधायक है . गौरतलब है कि इब दिनों झारखंड की राजनीति में सह और मात का खेल चल रहा है , आफिस ऑफ प्रॉफिट मामले में गठबंधन सरकार के सीएम हेमंत सोरेन की सदस्यता कभी भी जा सकती है . परिस्थितियों को भापते हुए यूपीए के रणनीतिकारों ने अपने विधायकों को  कांग्रेस शासित छत्तीसगढ़ में सुरक्षित ठिकाने पर शिफ्ट कर दिया है . कांग्रेस कोटे के दो मंत्री बन्ना गुप्ता और बादल पत्रलेख चार्टर्ड प्लेन से उन्हें  5 सितम्बर को झारखंड वापस ला सकते है. 5 सितम्बर को प्रस्तावित विधानसभा सत्र में यूपीए के तमाम विधायक रायपुर से सीधे विधानसभा पहुँचेगे , वो हेमंत सरकार के पक्ष में विश्वास प्रस्ताव के पक्ष में मतदान कर सकते है .