समस्तीपुर(SAMASTIPUR): केंद्रीय गृह राज्य मंत्री सह उजियारपुर सांसद नित्यानंद राय अपने संसदीय क्षेत्र मोहनपुर प्रखंड के रसलपुर स्थित हरदासपुर भेड़ाघाट निरीक्षण करने पहुंचे थे. इस दौरान ताराधमौन के पास उन्हें भारी विरोध का सामना करना पड़ा. विरोध में युवाओं ने 'नित्यानंद राय मुर्दाबाद’ और 'नित्यानंद राय गो बैक' का जमकर नारा लगाया.
विरोध के बाद नित्यानंद राय के सुरक्षा गार्डो ने विरोध कर रहे युवाओं को समझा-बुझाकर साइड कराने का प्रयास किया. वहीं, विरोध कर रहे युवाओं का कहना था कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री का विरोध लोकतांत्रिक तरीके से कर रहे थे. विरोध कर रहे लोगों की मांग थी कि महनार मोहनपुर एनएच 122बी का निर्माण किया जाए और एयर बीएसएफ हेड कांस्टेबल में वंचित रखे गए ओबीसी को स्थान दिया जाए.
विरोध कर रहे युवकों का कहना था कि इसके साथ ही क्षेत्र से जुड़ी विभिन्न समस्याओं के संबंध में एक ज्ञापन युवाओं के द्वारा सौंपा जाना था, लेकिन बीजेपी कार्यकर्ताओं के द्वारा उनके हाथों से ज्ञापन छीन लिए जाने के विरोध में युवा आक्रोशित हो उठे. वहीं, युवाओं ने बताया कि क्षेत्र के लिए कोई काम मंत्री ने नहीं किया है, सिर्फ घोषणाओं का अंबार लगाते रहे हैं.
Recent Comments