रांची(RANCHI): झारखंड के सीएम समेत तमाम यूपीए के विधायक रांची एयरपोर्ट पहुंच चुके हैं. इंडिगो के विशेष विमान से सभी विधायक को रायपुर के किसी होटल में शिफ्ट किया जाएगा. विधायकों को आज रायपुर शिफ्ट किया जाएगा, इसकी खबर सबसे पहले The News Post ने दिखाई थी.

बस में कुल कितने विधायक हैं यह अभी तक साफ नहीं हो पाया है. लेकिन जानकारी मिल रही है कि बस में कुल 39 विधायक सवार थे. दो दिनों तक सभी विधायक रायपुर के होटल में रुकेंगे.