रांची(RANCHI): राज्य में राजनीतिक पारा धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है. गुरुवार से ही यूपीए विधायकों की बैठक लगातार चल रही है. इसी कड़ी में आज यानी शुक्रवार को भी यूपीए की बैठक सीएम आवास में हुई. आपको बता दें कि सीएम आवास में विधायकों की बैठक खत्म हो गई है. सुनिए किस विधायक और मंत्री ने क्या कहा?
मिथिलेश कुमार ठाकुर (Mithilesh Kumar Thakur)
मंत्री ने कहा कि हम किसी विकल्प पर क्यों बात करें जब हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री हैं और मैं खुद मंत्री हूं. वहीं, बैठक पर क्या चर्चा हुई उस पर उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया. वहीं, मंत्री ने गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे पर तंज कसते हुए कहा कि वो ज्योतिषी और भविष्यवक्ता हैं, इस लिए उन्हें सब कुछ पता है.
हफीजुल हसन (Hafizul Hasan)
बैठक से बाहर निकलने के बाद झारखंड सरकार के मंत्री हफीजुल हसन ने कहा कि हम रोज तीन बार बैठक करेंगे. वहीं, उन्होंने कहा कि आज शाम 7 बजे फिर बैठक होगी. वहीं, उन्होंने कहा कि हम बाहर पैसा खर्चा क्यों जायेंगे, यहीं रहेंगे, खायेंगे और रोज यहीं मिलेंगे.
उमा शंकर अकेला (Uma Shankar Akela)
कांग्रेस विधायक उमा शंकर अकेला ने कहा कि हमारी सरकार बरकरार रहेगी और बीजेपी चारों खाने चित हो जायेगी. वहीं, बैठक का मुद्दा क्या था इस पर उन्होंने कहा कि बीजेपी को कैसे खत्म किया जाए इसलिए बैठक था. वहीं, उन्होंने इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारे पास 50 से ज्यादा विधायकों के समर्थन हैं.
बंधु तिर्की (Bandhu Tirkey)
कांग्रेस नेता बंधु तिर्की ने बैठक से बाहर आने के बाद कहा कि हमारी महागठबंधन की सरकार पूरी तरह से एकजुट है. हम किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं. उन्होंने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा ने राजनीति को व्यवसाय बना दिया है. उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार जिस तरह की नीतिगत फैसले ले रही है. ऐसे में आने वाले समय में भाजपा को झारखंड में सरकार बनाना काफी मुश्किल होगा इसलिए वो इतना बौखला रहे हैं. वहीं, बंधु तिर्की ने साफ कर दिया कि कोई भी विधायक को बाहर नहीं भेजा जाएगा. उन्होंने कहा कि इस फैसले पर सारे विधायक और मुख्यमंत्री भी राजी हैं. वहीं, उन्होंने भाजपा सांसद निशिकांत दुबे पर तंज कसा और कहा कि उनकी बात पर ध्यान मत दीजिए.
सत्यानंद भोक्ता (Satyanand Bhogta)
मंत्री ने कहा कि कोई कही नहीं जायेगा. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि ये बैठक तब तक चलेगा जब तक लिफाफा नहीं खुल जाता है.
दीपिका पांडे सिंह (Dipika Pandey Singh)
विधायक ने कहा कि इस बैठक में जनहित के मुद्दों पर बात हुई, पुलिसकर्मियों की बात हुई. वहीं, उन्होंने साफ कहा कि अभी तक कहीं बाहर जाने की बात नहीं हुई है. अगर हमे जाना होगा तो हम सीएम आवास से गवर्नर हाउस जायेंगे. इसके अलावा उन्होंने निशिकांत दुबे पर भी तंज कसा.
Recent Comments