रांची(RANCHI): झारखंड यूपीए विधायकों को बाहर शिफ्ट करने की खबर अब सच साबित होती नजर आ रही है. झारखंड कांग्रेस के वरिष्ट नेता बंधु तिर्की ने बयान दिया है कि सभी विधायक चार दिन के लिए बाहर जायेंगे. हालांकि उन्होंने ये साफ नहीं किया कि सभी विधायक कहां जायेंगे लेकिन उन्होंने इतना अवश्य कहा कि सभी को बंगाल, बिहार या छतीसगढ़ भेजा जा सकता है. आपको बता दें कि शनिवार की सुबह जब विधायक सीएम आवास पहुंचे तब उनकी गाड़ी में सूटकेस, बैग और बैगेज देखे गए थे. इसके बाद से ही यह साफ माना जा रहा था कि सभी को कही बाहर शिफ्ट करने की तैयारी है. वहीं, सीएम आवास में लगी बस में विधायकों ने बैठना तक शुरू कर दिया है.

बंधु तिर्की ने कहा कि झारखंड में रहते हैं तो रोज दो-तीन बार बैठक करना पड़ता है. इससे अच्छा है कि कहीं बाहर से घूम कर आ जाए.   दरअसल, पिछले कुछ दिनों से ही आशंका लगाया जा रहा था कि यूपीए के सभी विधायकों को बाहर शिफ्ट किया जा सकता है. अब यह तो साफ हो गया है कि विधायकों को कहीं शिफ्ट किया जाएगा लेकिन कहां ये अभी तक साफ नहीं हो पाया है.

राजेश ठाकुर ने भी दिया बयान

झारखंड प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने यूपीए की बैठक के बीच बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि वे लोग बैग-बैगेज के साथ आये हैं. स्थिति का आकलन कर रहे हैं. जरूरत पड़ेगी, तो यूपीए के विधायक झारखंड से बाहर जा सकते हैं.