रांची(RANCHI): सीएम आवास से दोपहर करीब दो बजे तीन बस बाहर निकली, जिसमें UPA के सभी विधायक सवार थे. सीएम आवास में बस के आते ही कयास तेज हो गई कि सभी विधायकों को राज्य के बाहर शिफ्ट किया जायेगा. लेकिन सभी विधायकों को खूंटी के लतरातू डैम ले जाया गया. लतरातू डैम में सभी विधायक सेल्फी लेते, एंजॉय करते और डैम में बोटिंग करते दिखाए दिए. हालांकि इस दौरान सभी विधायकों और मंत्रियों ने मीडिया से दूरी बनाए रखा. मिली जानकारी के अनुसार सभी विधायकों को फिलहाल मीडिया से दूर रहने को ही कहा गया है.

लतरातू डैम में विधायकों के खाने-पीने का पूरा इंतजाम किया गया था. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सभी विधायकों को शाम तक वापस रांची लाया जा सकता है. रात करीब 8 बजे फिर विधायकों की बैठक होगी उसके बाद आगे की रणनीति तय की जायेगी. इस बैठक में शामिल होने के लिए कांग्रेस प्रदेश प्रभारी एविनाश पांडेय भी रांची आ रहै हैं. मिली जानकारी के अनुसार पांडेय शाम 7 बजकर 50 मिनट पर रांची एयरपोर्ट पहुंचेंगे. खबरें ये भी चल रही है कि रात के बैठक के बाद विधायकों को किसी और राज्य शिफ्ट किया जा सकता है.