गोपालगंज(GOPALGANJ): बिहार में सत्ता परिवर्तन के बाद से ही राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो चुकी हैं. नेताओं की बयानबाजी का दौर भी जोर-शोर से चल रहा है. एक तरफ बीजेपी लगातार जदयू पर हमलावर है तो वहीं, जदयू के नेता भी वार और पलटवार कर रहे हैं. इसी कड़ी में जदयू के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा का भी नाम जुड़ गया है. उन्होंने गोपालगंज जिले के भोरे प्रखंड के खेदूवापुर बौद्ध धर्म स्थल पर कार्यक्रम को संबोधित किया. जहां उन्होंने भगवान बुद्ध के जीवन चरित्र का वर्णन किया और उस पथ पर चलने को लेकर अपील की. उपेंद्र कुशवाहा के अलावा कार्यक्रम में भोरे विधानसभा से विधायक और बिहार सरकार में मंत्री सुनील कुमार ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया.

कुशवाहा ने इस दौरान केंद्र की मोदी सरकार को घेरा. संबोधन के दौरान कुशवाहा ने कहा कि आज देश में समाज को तोड़ने की राजनीति की जा रही है. लोगों को धर्म के नाम पर बहकाया जा रहा है, यहां तक कि बाबा भीमराव अंबेडकर के लिखे संविधान से हटकर केंद्र की मोदी सरकार काम कर रही है. आज देश की न्यायपालिका भी सत्ता पक्ष के अधीन काम कर रही है. उन्होंने कहा कि आज देश में जजों की बहाली जेब से कागज निकालें और बहाली हो जाती है. आजादी से लेकर आज तक न्यायालय का यही हाल है. उन्होंने कहा कि न्यायालय में गरीबों की आवाज को नहीं सुना जा रहा है. सिस्टम पूरी तरह एक दल के अधीन होकर रह गई है, अब आम लोगों को जागना होगा.

वहीं, बिहार में मौजूदा हालात को लेकर जब मीडिया ने कुशवाहा से बात की तो उन्होंने कहा कि जदयू ने कभी बीजेपी को धोखा नहीं दिया. बीजेपी ने ही गठबंधन धर्म नहीं निभाया. गठबंधन में रहते हुए बीजेपी ने सिक्किम में हमारे 6 एमएलए को हमसे तोड़ लिया. सरकार में रहते हुए लगातार इनके नेताओं ने हमें दबाव दिए.

जहरीली शराब पर बोले कुशवाहा

जहरीली शराब को लेकर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि हम लोग तो बार-बार यह अपील कर रहे हैं कि लोग इसे नहीं पीयें. वहीं, राज्य में शराब चालू करने के सृवाल पर उन्होंने कहा कि क्या राज्य में शराब चालू कर दिया जाए तो क्या जहरीली शराब से मौत नहीं होगी.

अश्वमेध यज्ञ के छोड़े गए घोड़े को रोकेगी जदयू

वहीं, अपने संबोधन में उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि दिल्ली से जो अश्वमेघ यज्ञ के घोड़े छोड़े गए हैं, उस यज्ञ के घोड़े को भी रोका जाएगा. जैसे लव-कुश ने घोड़े को रोका था, वैसे ही इनके घोड़े को लव कुश के पुत्र अब रोकेंगे.

ये भी देखें:

महागठबंधन की सरकार से लौटेगा महा जंगलराज, चिराग पार्टी तोड़ना चाहते हैं : प्रिस राज

ये रहे मौजूद

वहीं, कार्यक्रम के दौरान, बिहार सरकार के मंत्री सुनील कुमार, भोरे प्रखंड अध्यक्ष विन्दा सिंह, शत्रुघ्न गुप्ता ब्लाक प्रमुख पति उप-प्रमुख कुचायकोट प्रखंड के भोपतापुर पंचायत के मुखिया पति राकेश शाही, लामीचौर मुखिया मोहन सिंह डोमन पुर मुखिया कमलेश सिंह, अरविंद सिंह संतोष सिंह कुशवाहा, आनंद मिश्रा, सहित पार्टी के कई दिग्गज नेता मंच पर मौजूद रहे.

वहीं, कार्यक्रम समापन के बाद भोरे पहुंचे जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने जदयू प्रखंड कार्यालय के समीप एक मोटर पार्ट्स के दुकान का भी उद्घाटन किया, उसके बाद गंतव्य स्थान पर निकल गए.