टीएनपी डेस्क: आपने बीच सड़क कपल्स को बाइक पर रोमांस करते हुए तो देखा ही होगा. कई बार सोशल मीडिया पर इसके वीडियो वायरल होते हैं लेकिन इस बार बाइक पर रोमांस करते हुए नहीं बल्कि बीच सड़क पर बाइक पर बैठी महिला चप्पलों की बरसात करते हुए नजर आ रही है. वीडियो को देखने के बाद आपकी हंसी नहीं रुकेगी.
चलती बाइक पर युवती युवक को पीट रही है. सड़क पर इस तमाशे की क्या जरुरत है.
— Priya singh (@priyarajputlive) May 20, 2025
वीडियो लखनऊ का बताया जा रहा है. pic.twitter.com/ByCRpJ516t
बता दे कि यह वायरल वीडियो लखनऊ का बताया जा रहा है. वीडियो में देखा जा रहा है की चलती बाइक पर पीछे बैठी महिला युवक पर खुलेआम चप्पल बरसाती भी दिख रही है. इस दौरान युवक बिल्कुल भी रिएक्ट नहीं करता है और वह ना तो पीछे मुड़कर देखता है. चुपचाप बाइक चला रहा होता है महिला भी रुकने का नाम नहीं लेती है और लगातार चप्पलों की बरसात करते रहती है। वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला कई बार चप्पल से युवक को मारती है, जबकि युवक बाइक पर संतुलन बनाए रखता है. इस घटना पर सोशल मीडिया पर जमकर प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. कई यूजर्स ने इसे मजेदार बताया, जबकि कुछ ने सार्वजनिक स्थान पर इस तरह के व्यवहार की आलोचना की है. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर प्रिया राजपूत लाइफ के नाम से शेयर किया गया है.
लोगों ने दी ये प्रतिक्रियाँ
वीडियो वायरल होने के बाद, सोशल मीडिया पर मजेदार मीम्स और कमेंट्स की बाढ़ आ गई है, जिससे यह घटना और भी चर्चा का विषय बन गई है. एक यूजर ने लिखा कि यह कोई बाइक राइड नहीं बल्कि चप्पल एक्सप्रेस चल रही है. एक यूजर ने लखनऊ पुलिस को टैग करके लिखा है कि कृपया मामले पर संज्ञान लिया जाए. एक ने लिखा पुरुष भी मानव जाति में ही आते हैं. तो एनी ने लिखा महिलाओं का आतंक है ।।।।मर्द कल भी बेचारा था और आज भी लाचार है.
Recent Comments